चंदौसी/संभल। कोतवाली को कोतवाल धर्मपाल सिंह ने अथक प्रयासों, जन सहयोग से कोतवाली चंदौसी का सौंदर्यीकरण कर उसको दुल्हन की तरह सजाया। एसपी संभल यमुना प्रसाद ने बीटी न्यूज़ 24 को बताया-स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान के तहत चंदौसी कोतवाली को स्वच्छ और आदर्श कोतवाली बनाने का निर्णय लिया। कोतवाल धर्मपाल सिंह ने चंदौसी कोतवाली परिसर को संवारने का प्रयास किया है। जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिकों ने सहयोग किया और कोतवाली चंदौसी को चमन बनाया। सभी थानेदार चंदौसी कोतवाली की तरह संवारने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेंगे और पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय निडर होकर समस्या बता सकता है, समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने नवनिर्मित कंप्यूटर रूम का लोकार्पण किया तथा कोतवाली चंदौसी को सजाने संवारने के लिए कोतवाल धर्मपाल सिंह के प्रयासों की सराहना की। उप जिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी अशोक कुमार ने भी कोतवाल धर्मपाल सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। * नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट
from BT News 24 https://ift.tt/39BNRdP
No comments:
Post a Comment