मथुरा/वृंदावन।
श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट वृन्दावन में ऐसे लोगों के लिए जो करोना महामारी के कारण बाजार और सभी अन्य अन्न क्षेत्र बंद होने से भूखे पेट रह रहे हैं,ऐसे व्यक्तियों के लिए वृंदावन में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं आज भोजन वितरण में आये संजीव कृष्ण ठाकुरजी ने कहा के आज करोना की स्थिति के कारण वृंदावन में अनेक ऐसे लोग जो कि मजदूरी करते है अन्न क्षेत्र में भोजन किया करते थे वह भूखे पेट सो रहे हैं ऐसे लोगों की मदद करना हम सबका परम् धर्म है भयावह दौर में भूखे को रोटी देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और भोजन वितरण में बड़ा अच्छा लगा श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट के द्वारा भोजन राशन वितरण कार्य सराहनीय है। 2200 भोजन के पेकेट एवं 3 परिवारों को सूखा राशन वितरण किया।
भोजन वितरण का स्थान हाथी टीला रोहतक वाली धर्मशाला फोगला आश्रम के पीछे श्रीजी वाटिका काली दह चैतन्य विहार फ्लाईओवर के पास झुग्गी झोपड़ियों में रुक्मणि विहार संस्कार सिटी के पास कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के सामने,श्यामकुटी तुलसी वन के पिछे खादर कॉलोनी केसीघाट आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को 2200 कड़ी भोजन ऒर बिस्कुट के पैकेट वितरण किए। कार्ष्णि नागेंद्र महाराज, प्रख्यात कथाकार संजीव कृष्ण ठाकुर जी, भूपेन्द्र शास्त्री शिवम मुकुंद शर्मा आदि भोजन वितरण में साथ रहे।
from BT News 24 https://ift.tt/3cDTUPy
No comments:
Post a Comment