बड़ी चुनौतीः बाहर से आने वाले हजारों लोगों को कोरिंटीन किए जाने की व्यवस्था में लगा तहसील प्रशासन - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, April 27, 2020

बड़ी चुनौतीः बाहर से आने वाले हजारों लोगों को कोरिंटीन किए जाने की व्यवस्था में लगा तहसील प्रशासन

बिल्सी।
जनपद में हजारों की संख्या में बाहर काम कर रहे लोगों के कोरिंटीन किए जाने का सिलसिला 3 दिन से जारी है। इसके लिए बाहरी स्कूल भवन, अन्य प्राइवेट भवन अधिकृत किए जा रहे हैं। अलबत्ता अभी बिल्सी तहसील क्षेत्र में 200 लोगों के ही रोके जाने की व्यवस्था हो सकी है। इधर, हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचने वाले हैं इसको कोरिंटीन किए जाने के लिए तहसील प्रशासन स्कूल भवन, सरकारी और निजी भवन अधिकृत करने के लिए जुट गया है। यह भवन बस्ती से बाहर रहे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने के साथ भोजन की व्यवस्था भी बड़ा काम रहेगा। इसलिए तहसील प्रशासन बेहद कशमकश में है। लगातार बैठकें चल रही हैं। शासन से दिशा-निर्देश आ रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी स्थान ढूंढने में लगे हुए हैं। इस तरह फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल है लेकिन तहसीलदार बिल्सी अशोक सैनी का कहना है कि वह व्यवस्थाएं कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि इस चुनौती का प्रशासन सही तरह से सामना कर सकें इसके लिए हर संभव काम किए जा रहे हैं।



from BT News 24 https://ift.tt/2yPbEc0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages