नूरपुर पिनौनी में ड्रोन से निगरानी, सख्ती से लागू है लॉक डाउन - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, April 25, 2020

नूरपुर पिनौनी में ड्रोन से निगरानी, सख्ती से लागू है लॉक डाउन

नूरपुर पिनौनी।
गांव नूरपुर पिनौनी मे कार्यरत समस्त पुलिस स्टाफ लोक  डाउन का पालन कराने में दिन रात मेहनत से जुटे हुए हैं सबकी अगुवाई नौगवां चौकी चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह पूरी मुस्तैदी से करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार की सुबह ड्रोन कैमरे से  गांव नूरपुर पिनौनी में पूरी नजर रखी गई नोगवां चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह व   इस्लामनगर थानाध्यक्ष  जसवीर सिंह के आह्वान  पर डॉक्टर आलोक पाठक के सहयोग  से तीन चार दर्जियों को लगा कर सैकड़ों की तादात में मास्क तैयार करा कर गरीबों में वितरित किए गए। क्षेत्र की जनता ने पुलिस के इस कृत्य को सराहनीय कार्य बताया व  भूरी भूरी प्रशंसा की। गांव नूरपुर पिनौनी में क्षेत्रीय जनता व गांव वासी  लॉक डाउन का पूरा पालन करते नजर आ रहे हैं।



from BT News 24 https://ift.tt/2S6lMDY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages