उधैती(बदायूँ)। सप्तहिक बाजार के समीप लगा ट्रांसफार्मर शनिवार की मध्य रात्रि में ओवरलोडिंग के चलते धमाके के साथ फट गया। इससे कस्बा खितौरा कुन्दन की आपूर्ति ठप हो गई। कस्बाइयों का कहना है कि कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं।सप्तहिक बाजार के समीप लगे सौ केवीए व 63 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए जिससे कस्बा खितौरा कुन्दन की विद्युत आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता के अनुसार कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते अक्सर फुंकता रहता है। शनिवार को मध्यरात्रि करीब ट्रांसफार्मर फट गया,लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे घबरा गए, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रांसफार्मर फटने की आवाज हुई है। ट्रांसफार्मर फटने से कस्बे की विधुत आपूर्ति ठप हो गई।
from BT News 24 https://ift.tt/3bEwauL
No comments:
Post a Comment