बदायूं।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम नौशेरा में सरकारी उचित दर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया है कि वितरण अधिकारी लेखपाल देवेश कुमार 17 अप्रैल से खाद्यान्न वितरण कराने नहीं आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपाल के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिए।
डीएम ने गांव के लोगों से निशुल्क चावल वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। गांव के लोगों ने बताया कि खाद्यान्न समय से पूरा तथा निर्धारित मूल्य पर वितरित किया जा रहा है। उन्होंने गांव के लोगों से सफाई कर्मी के संबंध में भी जानकारी ली तो गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी समय से आकर गांव की सफाई करता है। गांव के लोगों से कहा कि नावेल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस अवश्य रखें। व्यक्ति इधर-उधर बाहर घूमने न निकले। यदि बाहर जाने की बहुत ही ज्यादा जरूरत हों तो मुंह, नाक को मास्क, गमछा, रुमाल से ढककर ही निकले। समय-समय पर सैनिटाइजर या साबुन से अच्छे ढंग से हाथों को धोंए। सभी लोग घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करें। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, एसडीएम सदर पारसनाथ एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
from BT News 24 https://ift.tt/3aFQkTA
No comments:
Post a Comment