लेखपाल से अभद्रता पर फैली नाराजगी, एसडीएम के हस्तक्षेप से मामला शांत - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, April 23, 2020

लेखपाल से अभद्रता पर फैली नाराजगी, एसडीएम के हस्तक्षेप से मामला शांत

बिल्सी।
तहसील में तैनात लेखपाल दिनेश कुमार की पत्नी लॉक डाउन के समय राज नर्सिंग होम में भर्ती है। उसे प्रसव के कारण भर्ती कराया गया था। आज सुबह लगभग 7:30 बजे लेखपाल दिनेश कुमार दवा लेने मेडिकल की ओर जा रहे थे। साइकिल पर सवार थे पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस को कारण बताया। पुलिस ने कहा- कि मेडिकल की दुकाने बंद हैं। इस पर हल्का विवाद हुआ। पुलिस का कहना है कि लेखपाल ने उन्हें पास नहीं दिखाया जबकि लेखपाल का कहना है कि उसने अपना पास भी दिखाया। लेखपाल दिनेश का आरोप है कि उससे पुलिस ने बेवजह अभद्रता की। इस पर लेखपाल ने अपने अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से तमाम जानकारी साझा की। इस पर तमाम लेखपाल एकत्र होकर एसडीएम के पास गए। एसडीएम संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की और हिदायत दी, इस तरह की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। बिना वजह दुर्व्यवहार सही नहीं है।



from BT News 24 https://ift.tt/3bA7vqU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages