बिल्सी-आज बिल्सी विधानसभा के नगर बिल्सी में बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी के निर्देशन में सचिन मौर्य जी निष्कर्ष प्रताप सिंह (मीडिया प्रभारी सांसद जी संघमित्रा मौर्य जी ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना,नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,मंडल मंत्री आशीष सक्सेना, रजत शर्मा हरवंश बशिष्ठ मनोज ठाकुर ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन के पैकेट वितरित किए इस मौके पर सचिन मौर्य जी ने बताया कि आदरणीय दीदी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी का कहना कि नर सेवा ही नारायण सेवा है सांसद जी का कहना कि वह बदायूँ की जनता उनका परिवार वह हर मुश्किल कदम पर वह उनके साथ खड़ी है बदायूँ सांसद ने जनता से अपील की कि जनता लॉकडॉउन का पालन एवं प्रशासन का सहयोग करें बदायूँ सांसद ने कहा कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा
from BT News 24 https://ift.tt/34VXwcX
No comments:
Post a Comment