बिल्सी।
114 बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक पंडित आरके शर्मा के सौजन्य से गोपाल स्वामी के आश्रम से खाने के पैकेट व सूखी खाद्य सामग्री बनकर जरूरतमंद 114 लोगों को वितरित की गई। आज दिनांक 25 -4- 2020 को बिल्सी नगर मोहल्ला नंबर 1 मोहल्ला नंबर 3 मोहल्ला नंबर 4 और काशीराम आवास खाने के पैकेट व सूखी खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को उनकी घर पर पहुंचाई कछला में भी खाने के पैकेट और सुखी खाद्य सामग्री लोगों को दी इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा मौके पर रहे और राजन शर्मा आचार्य गोपाल दास स्वामी अनुराग मिश्रा विकास शर्मा अखिल मालपानी इन लोगों ने जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से खाने के पैकेट सुखी खाद्य सामग्री वितरित की खाने के बने हुए पैकेट की संख्या 680 और सुखी खाद्य सामग्री की किट की संख्या 25 लोगों तक पहुंचाई विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा जी का कहना है माननीय विधायक पंडित आर के शर्मा जी की विधानसभा में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। प्रदीप शर्मा का कहना है सभी लोग डाउन का पालन करें और इस आपदा में सरकार का साथ दें।
from BT News 24 https://ift.tt/2VQd5yI
No comments:
Post a Comment