दस दुकानें खुल सकती हैं-उपजिलाधिकारी संजय सिंह - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, April 26, 2020

दस दुकानें खुल सकती हैं-उपजिलाधिकारी संजय सिंह

बिल्सी- देश मे तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से आज पूरा देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है जिससे सभी लोग अपने अपने घरों में कैद है आपको बताते चले की बदायूँ जनपद में पिछले दिनों डीएम कुमार प्रशान्त ने जनपद में सभी प्रकार के पास निरस्त कर दिए गए थे उसी के बाद से बिल्सी नगर में आवश्यक वस्तुओं की भी दुकाने पूर्ण रूप से बन्द चल रही थी । उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले पांच मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान की थी इस पर नगर वासियों ने किराने की दुकान और खोलने के लिए उपजिलाधिकारी से अपील की ।इस पर आज उपला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने 10 किराने की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की है लोगों ने इस का आभार व्यक्त किया।



from BT News 24 https://ift.tt/3cPaFHD

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages