बिल्सी।
आज पूरी विश्व कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहा है तो इस मुश्किल घड़ी में बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा निरन्तर बदायूँ लोकसभा की जनता के सहयोग में लगी हुई है पूरे बदायूँ लोकसभा में डॉ संघमित्रा मौर्य की ओर से राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट का निरन्तर वितरण चल रहा है आज भी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के निर्देशन में बिल्सी में आज भी प्रतिदिन की तरह भाजपा नगराध्यक्ष गगन राठी, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष शेखर सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,मंडल मंत्री आशीष सक्सेना, रजत शर्मा,हरवंश बशिष्ठ, मनोज चौहान भोजन के पैकेट का वितरण किया इस मौके पर शेखर सक्सेना ने बताया कि आदरणीय दीदी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी का कहना है कोई भी गरीब असहाय भूखा नही रहे।
from BT News 24 https://ift.tt/3eNk8kt
No comments:
Post a Comment