बिनावर/बदायूं।
जनपद बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद बदायूं में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए थाना बिनावर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार लगातार गांव गांव जाकर पैदल मार्च करके जनता को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें तथा किसी आवश्यक काम से बाहर निकले तो मास्क या गमछे आदि से अपना मुंह बांधकर ही निकले बेवजह कोई भी अपने घरों से ना निकले अगर बेवजह कोई घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा इस चैन को तोड़ना है तभी यह संक्रमण रुक सकता है। आज सुबह से ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सभी को समझा रहे हैं व लोक डाउन का पालन करा रहे हैं। बिनावर चौराहे पर आज पूर्णता लोक डाउन रहा कोई भी व्यक्ति फालतू घूमता हुआ नजर नहीं आ रहा है पूरा चौराहा व दुकान पूरी तरीके से बंद हैं थाना प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त पुलिस स्टाफ बहुत ही मेहनत के साथ इस कार्य को लगातार कर रहे हैं जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो।
*शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट
from BT News 24 https://ift.tt/2KrUzYp
No comments:
Post a Comment