शानदार रहा बदायूं में रिक्रूटों का 17वां दीक्षांत समारोह - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, July 30, 2020

शानदार रहा बदायूं में रिक्रूटों का 17वां दीक्षांत समारोह

 

बदायूँ।

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत 17वें दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पुलिस लाइन में आयोजित जनपद के रिक्रूट आरक्षियों के 17वें दीक्षांत परेड समारोह-2020 में मुख्य अतिथि श्री अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया गया । इस अवसर पर कमिश्नर बरेली मण्डल,बरेली श्री रणवीर प्रसाद श्री कुमार प्रशांत, मा0 जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी ,पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्वार्थ वर्मा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे । जिसमें 200 रिक्रूट आरक्षियों की कुल 08 टुकड़ियों द्वारा भाग लिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शारीरिक/लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरुस्कृत किया । प्रशिक्षुओं द्वारा परेड ग्राउण्ड को मनमोहक ढंग से सजाया गया । दीक्षांत समारोह मे एडीजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित रिक्रूट अरक्षियों को प्रशिक्षण देने वाले आईटीआई/पीटीआई व इंडोर अध्यापको को पुरुस्कृत किया गया। *दिनॉक 28/11/2019 द्वारा 70 जनपदीय /पीएसी वाहिनी आरटीसी एवं 02 प्रशिक्षण सस्थाओं में इन आरक्षियों को 06 माह का आधार भूत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये थे । जिसके अधार पर प्रशिक्षण हेतु जनपद बदायॅू को 38 वाहिनी पीएसी में जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 200 प्रशिक्षुओं आरक्षी का आवंटन किया गया जिन्होंने प्रशिक्षण के लिए दिनाँक 23-12-2019 को जनपद बदायूँ आरटीसी में आगमन किया । कोरोना संक्रमित के चलते सोशल डिस्टेंसिग तथा समय समय पर शासन द्वारा निर्गत आदेश का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। परिणामस्वरुप कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। पुलिस उपमहानिरिक्षक/प्रधानाचार्य सम्बन्धित प्रशिक्षण महाविद्यालय के अनुसार वाद प्रशिक्षण दिनाँक 10-07-2020 से 15-07-2020 आउटडोर परीक्षा तथा दिनाँक 17-7-2020 से 22-7-2020 तक इनडोर परीक्षा तथा दिनाँक 23-7-2020 व 24-7-2020 को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गयी। अत में परीक्षा परिणाम के अनुसार सभी 200 प्रशिक्षु परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।*

*अन्तः परीक्षा* में प्रथम समूह में सर्वौत्तम अंक पाने वाले प्रशिक्षु शिव कुमार प्रथम, द्वितीय समूह में सर्वौत्तम अंक पाने वाले प्रशिक्षु अभिषेक कुमार, तृतीय समुह में सर्वौत्तम अंक पाने वाले प्रशिक्षु हेमेन्द्र कुमार, चतुर्थ समुह में सर्वौत्तम अंक पाने वाले ईश्वेन्द्र सिंह तथा पंचम समूह में उजाला सिंह ने सर्वोत्तम अंक पाकर आरटीसी का नाम रोशन किया ।

*आउटडोर परीक्षा* में शारीरिक प्रशिक्षण में वीर प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान, पदाति प्रशिक्षण मे सुशील कुमार, सशस्त्र प्रशिक्षण मे अजय कुमार तथा फिल्ड क्राफ्ट में राहुल कुमार ने सर्वौत्त्म अंक पाकर आरटीसी का नाम रोशन किया।
*साक्षात्कार* में सन्दीप कुमार सर्वोत्तम अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । *सर्वांग सर्वोत्तम* में भीम सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

*शारीरिक प्रशिक्षण* में टोली नं0 5 प्रथम- पी0टी0आई0 प्रेम सिंह दिवाकर
*पद्दति प्रशिक्षण* में टोली नं0 5 प्रथम- आई0टी0आई रतन लाल
प्रभारी आर0टी0सी0- श्री महेन्द्र चन्द्र जोशी
इंडोर प्रशिक्षण प्रभारी- श्री भरत वर्मा
*प्रतिसार निरीक्षक- श्री पंकज सिंह के नेतृत्व में 200 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण सम्पन्न कराये जाने के उपलक्ष्य में एडीजी महोदय,जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ पुलिस द्वारा स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया गया। अन्तः व बाह्रः परीक्षा मे विशिष्ट प्रशिक्षणार्थी के रुप में चयनित हुए उपरोक्त रिक्रूट आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु इनकी प्रशंसा की जाती है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है।*

 



from BT News 24 https://ift.tt/3fdGUkv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages