सामाजिक विज्ञान की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, July 27, 2020

सामाजिक विज्ञान की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला

 

बदायूं।

ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्रारा सामाजिक विज्ञान विषय की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया।नवाचारी शिक्षक
व शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया।कार्यशाला का शुभारम्भ मॉ सरस्वती वंदना से किया गया। प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिहं ने सभी का अभिनन्दन किया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आगरा मण्डल अवध किशोर सिंह ने कहा कि कोबिड 19 जैसी प्रतिकूल परिस्थिति में कार्यशाला आयोजन कर नवाचारों का प्रस्तुतीकरण सराहनीय। श्री सिंह ने सामाजिक विषय के बारे मे जानकारी दी व कहा कि नवाचारों को विद्यालयों मे लागू किया जाये ।ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र ने कहा कि ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फडरेशन द्रारा विषयगत शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं के आयोजन से शिक्षक सभी विषयों के नवाचारों को साझा करेंगे निश्चित ही इसका लाभ शिक्षण कार्य में मिलेगा।श्री मिश्र ने सफल व शानदार कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार टीम की प्रशंसा की। प्रोफेसर इतिहास, स्वामी सुखदेवानन्द डिग्री कालेज शाहजहांपुर डा० विकास खुराना ने कहा कि हमारा इतिहास हजारों साल पुराना है लेकिन पचास वर्ष से इतिहास में काफी परिवर्तन आया है।सामाजिक विषय को रटने के बजाय डिकोडिंग से सरल बनाया जा सकता है।श्री खुराना ने कहा कि कुछ ही लोग ऐसे होते है जो समाज मे परिवर्तन लाते है इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन एक प्रगतिशील परिवर्तन है।राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक कुवंरसेन ने सामाजिक विषय नवाचारों के बारे में विस्तृत चर्चा की।नवाचारों का प्रस्तुतीकरण करते हुए गरिमा यदुवंशी अमेठी ने ब्रह्माण्ड, निशंका जैन मैनपुरी नेआपदा प्रबंधन, कृष्णकुमारी गोण्डा ने राज्य व राजधानी, मीना पुष्कर आगरा शैक्षिक भ्रमण, कालाराम यादव प्रथ्वी की आंतरिक संरचना, रूपा कन्नौजिया प्रयाग राज रोल प्ले व पर्यावरण , विद्या यादव बदायूँ नक्शे द्वारा, ज्योति शर्मा अलीगढ प्राकृतिक संसाधन, अंजू गौतम मथुरा कार्ड गतिविधि, अंजलि जादौन फिरोजाबाद हमारे सहयोगी, नेहा हजेजा मैनपुरी विद्यालय मे दीवारों पर अंकित सामाजिक विषय को याद कराना तथा जयमाला, नम्रता शर्मा , नीलम,कविता सिंह , संगीता र, सुधामिश्रा,नीलू शर्मा, कमलेश आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने पी०पी०टी० तथा टी० एल० एम० व वीडियो द्रारा नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार उ०प्र० ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन मनोज कुमार सिहं ने प्रस्तुत नवाचारों की सराहना करते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन बिंदु सिहं मथुरा व शरदचौहान शाहजहांपुर ने किया।कार्यशाला में शैलेन्द्र सिहं, मनोज सिहं, रणनजय सिंहं, धीरेद्रप्रताप सिंह,नीलम वार्ष्णेय ए०आर०पी०,ललिता वर्मा ,प्रतिभा सिहं ,पुष्पलता,डा०प्रज्ञा शर्मा, मनीषा रानी, नीरज शर्मा, दयानंद, जाग्रति यादव, माधुरी,अम्विका,प्रमिला सिहं आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।



from BT News 24 https://ift.tt/2DejaPO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages