डीएम, एसएसपी ने खरीदी सब्जियां, दुकानदारों से पूछा हाल - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, July 14, 2020

डीएम, एसएसपी ने खरीदी सब्जियां, दुकानदारों से पूछा हाल


बचाव के उपाय बताए, रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अपील

बदायूँ।

डीएम, एसएसपी ने दुकानदारों और रेड़ी वालों के पास जाकर उनसे दुकानदारी के सम्बंध में जाना, साथ ही कोरोना वायरस से खुद को महफूज रखने के नुखसे भी बताए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार ही दुकाने खोलें, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ग्राहकों से भी कराएं। तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टंेसिंग का पालन कराएं एवं भीड़ न लगने दें। उन्होंने ठेले वाले से सब्जियाँ भी खरीदते हुए कहा कि नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें।
मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शहर के 6 सड़का सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने दुकानदारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे सतर्कता बरतना भी बेहद ज़रूरी है। कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि हाथ धोना कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका है। इसलिए हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। दिनभर में जितनी बार हो सके हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं व सैनिटाइज़ करंे। नाक, आंख और मुंह पर हाथ लगाने से बचें। अगर आपने किसी संक्रमित जगह को छू लिया हो तो और उसके बाद आप अपने चेहरे को हाथ लगाएंगे तो जाने अनजाने आप खुद ही उस वायरस को शरीर में प्रवेश करा सकते हैं। इसलिए अपने फेस को सबसे ज्यादा सुरक्षित रखें। गंदे हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को बिलकुल न छूएं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर रहे हैं तो अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। किसी सर्दी-खांसी वाले व्यक्ति के आसपास खड़े होने से बचें। कोरोना वायरस का डर दुनियाभर में फैला हुआ है, बेहतर होगा कि लोगों से हाथ मिलाने की बचें। कोरोना वायरस के मामले इतनी बड़ी तादाद में सामने आ रहे हैं, जहां भीड़ भाड़ बहुत अधिक होती है और दूसरे शहरों और देशों से लोग आते हैं, वहां जाने से बचना ही सही कदम होगा। इन जगहों पर तभी जाएं जब जाना बेहद जरूरी हो। साथ ही इन जगहों पर जाएं तो एक फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर साथ रखें ताकि आप अपना ख्याल रख सकें। वायरस से बचना ही सबसे बेहतर बचाव का तरीका है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग किसी भी तरह की बड़ी सोशल गैदरिंग में जाने से बचें। शादी, पार्टियों और फैमिली गेट टु गेदर करने से बचें ताकि वायरस के फैलने के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जलभराव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने 6 सड़का चैकी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।
—–



from BT News 24 https://ift.tt/3iVZiBH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages