बिल्सी।
नगर क्षेत्र में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव वर्मा ने टीम बनाकर नगर के झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पतालों पर छापामारी की । इस छापामारी में डॉक्टर प्रशांत त्यागी, चिकित्सा अधिकारी, राजेंद्र सिंह फार्मासिस्ट और कस्बा इंचार्ज एसआई जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
मां दुर्गा क्लीनिक और नूतन क्लीनिक पर छापामारी भी की गई। उन्हें तत्काल क्लीनिक बंद किए जाने के निर्देश दिए। जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप रहा। अभियान के दौरान कुछ झोलाछाप डॉक्टरों ने तो बदायूं सीएमओ कार्यालय से आने वाले डॉक्टर केके जौहरी का सार्वजनिक तौर पर नाम लिया और कहा कि फोन से उनकी बात करा देते हैं।
इस पर डॉ गौरव वर्मा की टीम ने उन्हें हिदायत दी कि झोलाछापों चिकित्सा नहीं करने दी जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि छापामारी के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासी झोलाछाप डॉक्टरों से अपने अवैध अस्पताल बंद कर दिए जाने के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर उन्हें झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करते मिलते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इधर, डॉक्टर केके जौहरी से बात की गई तो उन्होंने बिल्सी क्षेत्र के किसी भी झोलाछाप को प्रश्रय देने से इनकार किया और कहा उनका नाम बदनाम करने की साजिश है।
from BT News 24 https://ift.tt/2ZqvRQx
No comments:
Post a Comment