ऑपरेशन बिजली के तहत कादरचौक के टॉप 10 में से 3 पर गिरी बिजली - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, July 13, 2020

ऑपरेशन बिजली के तहत कादरचौक के टॉप 10 में से 3 पर गिरी बिजली

 

बदायूं।
जनपद में टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन बिजली के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे *ऑपरेशन बिजली* के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी बदायूँ के निर्देशन में दिनाँक-12/13.07.2020 की रात्रि को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत में अलग-अलग दबिशें देकर 03 नफर टॉप-10 अभियुक्तों 1- रामप्रसाद पुत्र तेजराम नि0 ग्रा0 भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 2- ओमवीर पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 3- रोशन पुत्र रामनिवास नि0 ग्राम धनूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिनके संबंध में कादरचौक पुलिस द्वारा क्रमशः मु0अ0सं0 138/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामप्रसाद उपरोक्त, मु0अ0सं0 139/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ओमवीर तथा मु0अ0सं0 140/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रोशन उपरोक्त पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभि0गणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।

 

 



from BT News 24 https://ift.tt/38SO8ZN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages