बिजली कर्मचारी का पुलिस ने चालान काटा… पूरे शहर की सप्लाई ठप - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, July 30, 2020

बिजली कर्मचारी का पुलिस ने चालान काटा… पूरे शहर की सप्लाई ठप

 

बिल्सी।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी सत्यपाल और राकेश बिजली ठीक करने निकले थे कि बदायूँ चौराहे पर पुलिस कर्मियों ने उनका चालान काट दिया। आरोप था यह मास्क नहीं लगाए थे जबकि बिजली कर्मचारी का कहना था के पास मास्क था लगाने जा रहे थे कि तभी उनकी बाइक भी रोक लिया। चालान काट दिया।

इस पर पूरा महकमा गुस्से से भर गया। बिल्सी शहर की बिजली ठप कर दी गई और चेतावनी दी गई कि जब तक उनका चालान वापस नहीं लिया जाता उनकी बाइक वापस नहीं मिलती, तब तक बिजली सप्लाई नहीं छोड़ेंगे इस मौके पर बिजली कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस अवसर पर पीड़ित कर्मचारी सत्यपाल और राकेश के अलावा एसएसओ महिपाल एस एस ओ रत्नेश कुमार, आकाश कुमार, राम पाल, शुगड़ सिंह, देवकीनंदन, अजय कुमार चेतराम, संजय सागर, मंगली राम आदि ने बिजली उपकेंद्र परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि बाद में बिजली कर्मचारियों को बातचीत के लिए थाने बुलाया गया। जेई धर्मात्मा गौड़ ने कहा कि थाने आवास की बिजली काटने पर कुछ सिपाही भड़क गए और बिजली उपकेंद्र पर बदसलूकी की। बाद में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। बिजली सुचारू करा दी गई है।

इधर, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी समझौते से संबंधित कोई बात नहीं हुई है।



from BT News 24 https://ift.tt/39ItFXO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages