प्रियांशी सक्सेना को आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में जिले में मिला पांचवा स्थान - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, July 12, 2020

प्रियांशी सक्सेना को आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में जिले में मिला पांचवा स्थान

 

बदायूं l

आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा के परिणाम में डी पाल स्कूल की छात्रा प्रियांशी सक्सेना ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया
शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी राजीव सक्सेना की बेटी प्रियांशी सक्सेना ने जिले में आई एससीई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 479 (95.80) अंक पाकर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद मानते हैं प्रियांशी सक्सेना का कहना है कि जब भी उन्हें किसी चीज की आवश्यकता हुई तो इन सभी ने उनकी मदद की प्रियांशी जी के माता पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने परीक्षा से पहले ही अपनी पढ़ाई का शेड्यूल निर्धारित कर लिया था साथ ही सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखें भविष्य के बारे में पूछने पर प्रियांशी ने बताया अभी उनका पूरा लक्ष्य आगे की पढ़ाई पर है !



from BT News 24 https://ift.tt/2OdIeJg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages