सात लोगों की एक साथ कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने से दातागंज में दहशत - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, July 13, 2020

सात लोगों की एक साथ कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने से दातागंज में दहशत

 

दातागंज ।

कस्बे में 7 लोगों की एक साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कस्बे में दहशत का माहौल है वही इन 7 लोगों में एक पुलिसकर्मी व एक यूको बैंक का कर्मचारी तथा नगरपालिका के टैक्टर चालक और सफाई कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन ने पूरे कस्बे के जगहों को चिन्हित करके हॉटस्पॉट बना दिया है और नगर वासियों से बाहर ना निकलने की अपील की है वही हॉटस्पॉट एरिया में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को बैंक खोलने का ऊपर से आदेश है और बैंक का काम काज ही निपटाना है। किसी भी ग्राहक का कोई भी कार्य नहीं करना जबकि बैंक खुली देखकर बैंक ग्राहक हॉटस्पॉट एरिया में जान जोखिम में डालकर बैंक तक चले जाते हैं। जिससे बैंक कर्मचारियों व हॉटस्पॉट में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को बैंक ग्राहकों को समझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।



from BT News 24 https://ift.tt/2OhoiFi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages