बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी कार, बैंक मैनेजर सहित तीन घायल - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, July 24, 2020

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी कार, बैंक मैनेजर सहित तीन घायल

 

तड़पते रहे घायल, नहीं आई एंबुलेंस ,पुलिस की जीप बनी सराहा

खितौरा /बदायूं।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियन्त्रित कार खंदी में पलट गई। कार पलटने से कार में बैठे लोग हादसे शिकार हो गये । पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम राज बरौलिया के समीप का हैं। हादसे सुबह करीब साढ़े नौ बजे के करीब का है।प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक खितौरा के मैनेजर नरैनी की तरफ से खितौरा बैंक जा रहे थे, तभी रास्ते मे राज बरौलिया के नजदीक एक बाइक सवार अचानक से गाड़ी के करीब आ गया। उसको बचने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंदी में पलट गई। जिससे उसमे सवार तीनों लोग घायल हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिल्सी पहुंचा । जहां से दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बदायूँ रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक खितौरा प्रथमा ग्रामीण बैंक के मैनेजर आरके उपाध्याय अपने सहयोगी रजनेश वर्मा ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेंद्र यादव के साथ नरैनी की तरफ से खितौरा आ रहे थे ।ग्राम राज बरौलिया के समीप एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बिल्सी के लिये भेज दिया ।जहां सुरेंद्र यादव ,रजनेश वर्मा की हालत गंभीर होने पर उन्हें बदायूँ जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

तड़पते रहे घायल, नहीं आई एंबुलेंस ,पुलिस की जीप बनी सराहा

लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस को बार-बार फोन करने के बावजूद करीब एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची तब थाना पुलिस ने उन्हें पुलिस जीप से अस्पताल भेजा ।

रिंकू भारद्वाज की रिपोर्ट



from BT News 24 https://ift.tt/2OOtBwl

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages