काफी नीची झूल रहीं हाईटेंशन लाइन से दो भैंसें मरीं - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, July 26, 2020

काफी नीची झूल रहीं हाईटेंशन लाइन से दो भैंसें मरीं

सहसवान क्षेत्र में बिजली करंट से मरने की घटनाओं का बोलवाला बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश

सहसवान।

अपेक्षाकृत नीचाई पर झूल रही एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर जंगल में चर रही दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया।

हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे क्षेत्र के गांव पीतमनगर के पास जंगल में हुआ। गांव शुकरुल्लापुर निवासी धारा सिंह पुत्र सेवाराम के पशु खेतों में चर रहे थे। खेतों के बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार बहुत नीचे पर झूल रहे थे। चरते हुए अचानक दो भैंसें लाइन के पास चली गई और करंट की चपेट में आकर कुछ ही देर में दोनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली घर सूचना दे कर सप्लाई बंद कराई और भैंसों के शव वहां से हटाए। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से तारों के ढीले होने की शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।



from BT News 24 https://ift.tt/3g5l2cg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages