अनूठी पहल: कोरोना काल में संकटग्रस्त मदर एथिना के शिक्षक को-आपरेटिव स्वरोजगार को बनाएंगे अपना सहारा - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, July 27, 2020

अनूठी पहल: कोरोना काल में संकटग्रस्त मदर एथिना के शिक्षक को-आपरेटिव स्वरोजगार को बनाएंगे अपना सहारा

 

बदायूं।
मदर एथीना स्कूल के शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शिक्षा को
अनवरत बनाये रखते हुए एवं अभिभावकों की मजबूरी को समझते हुए अपने जीवन-यापन हेतु की एक अनूठी पहल।
मदर एथीना स्कूल के शिक्षक वर्ग ने कोरोना काल के इस कठिन समय में जबकि पूरा
देश अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष कर रहा है, ऐसे समय में अपने कर्तव्य का निवर्हन करते हुए विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा को अनवरत रखते हुए और अधिक
प्रभावशाली बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही अभिभावकों की फीस न दे पाने की
मजबूरी को देखते हुए जो कि वास्तव में ऐसे समय में असमर्थ हैं, उनका साथ निभाते
हुए अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी का निवर्हन करने हेतु एक व्यवसाय
करने का भी संकल्प लिया है। उनका मानना है कि शिक्षक जोकि राष्ट्र निर्माता है, जो
सबको राह दिखाता है वह ऐसे कठिन समय में स्वयं निराश एवं हताश नहीं हो सकता। अतएव सब मिलकर एक नये जीवन की शुरूआत करते हुए एक नये व्यवसाय का शुभारंभ करेंगे जिसमें कि एक को-ऑपरेटिव समिति का गठन करते हुए उसमें
सम्मिलित सभी सदस्यों की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस व्यवसाय के
द्वारा वे अपने जीवन की रक्षा के साथ-साथ अपने आत्मसम्मान एवं गौरव की भी रक्षा
कर सकने में समर्थ होंगे। अतः वे समस्त अभिभावकां एवं अन्य नगरवासियों से उनके
इस निस्वार्थ कर्म में सहयोग की अपेक्षा करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों
को उनकी शिक्षा, अभिभावकों को जोकि वास्तव में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उनको
वर्तमान में सहूलियत तथा साथ ही सबसे कठिन परिस्थिति का सामना करने के
साथ-साथ अपने अस्तित्व के संरक्षण हेतु और अधिक कठिन संघर्ष करते हुए शिक्षक
एवं विद्यार्थी के बीच की मर्यादा को अनंत तक बनाए रखनें में प्रयत्नशील शिक्षकों को
कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है। आज की इस कार्यकारिणी सभा की
अध्यक्ष शिक्षक हिमाँशु चावला जी रहे। जिन्होंने इस समिति को शिक्षा के साथ-साथ चरमोत्कर्ष पर ले जाने हेतु कटिबद्ध रहने का संकल्प लिया है। इस
समिति में सम्मिलित होने हेतु उन लोगों को भी आमंत्रित किया जाता है जो कि विगत
समय में मदर एथीना स्कूल में दस वर्ष तक कार्य कर चुके हों।
आज की इस सभा में विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत, प्रधानाचार्या पवित्रा यादव के साथ-साथ समस्त स्टाफ भी विद्यालय में सोशल डिस्टेशिंग
का अनुपालन करते हुए उपस्थित रहा। निदेशिका चयनिका सारस्वत एवं प्रधानाचार्या
पवित्रा यादव ने शिक्षकों की इस अनोखी पहल के लिए शुभकामनाएँ देते हुए
उनका उत्साहवर्धन किया एवं प्रत्येक परिस्थिति में सदैव उनका साथ देने का वचन भी दिया।



from BT News 24 https://ift.tt/2P0PIzy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages