बदायूं।
13 अगस्त को होगी क्लब की ओर जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता, तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई
बदायँू 9 अगस्त 2020। बदायूंू क्लब, बदायॅंू द्वारा पिछले माह में कोविड 19 महामारी के बचने एवं जागरुगता के लिए बच्चों की वीडियों संदेश प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को आज क्लब सभागार में पुरुस्कृत किया गया । सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए केवल कुछ ही प्रतियोगियों को आमंत्रित कर क्लब पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। वीडियो संदेश प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 98 बच्चों ने प्रतिभाग करा था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कुशाग्र कुमार, द्वितीय पुरुस्कार देव्या वैश्य एवं तृतीय पुरुस्कार प्रणव रस्तोगी को प्राप्त हुआ। तीनों प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एव ंक्रमश प्रथम को 2100/-, द्वितीय को 1500/- एवं तृतीय 1100/- नगद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा, ये होनहार बच्चे कल का भविष्य हैं, और इनकी प्रतिभा देखकर हम सभी अभिभूत हैं। क्लब के जनसम्पर्क सचिव अशोक खुराना ने बच्चों की लगन और प्रस्तुति देखकर कहा, यह बच्चें निश्चित ही देश के सच्चे नागरिक बनेंगें और नाम रौशन करेंगे। इस अवसर क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने बृहस्पतिवार, 13 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलैक्टेेट में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं डाकटिकट प्रदर्शनी के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी। जिलाधिकारी एवं क्लब के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशान्त के निर्देश पर इस प्रतियोगिता में जिले भर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर पर श्री आयेन्द्र प्रकाश द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम को दर्शाती हुये एक डाक टिकट प्रर्दशनी भी लगाई जायेगी। फोटोग्राफी के इच्छुक प्रतियोगी बदायॅंू जनपद की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्घित फोटो ए4 फोटोशीट पर उक्त स्थान का नाम अंकित कर अपने नाम सहित जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में हार्ड एवं साफट कॉपी सहित अंतिम तारीख 10 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। विजयी प्रतियोगियों को क्रमशः प्रथम को 3000/-, द्वितीय को 2000/-, तृतीय को 1000/- एवं तीन सात्वंना पुररुकार को रु. 500/- नगद पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब के सहसचिव अनूप रस्तोगी, जनसम्पर्क सचिव अशोक खुराना, सचिव डॉ. रामबहादुर व्यथित, सहसचिव प्रशासन दीपक सक्सेना एवं क्रीड़ा सचिव परविन्दर सिंह दुआ, विनय वैश्य, आदि उपस्थित रहे।
from BT News 24 https://ift.tt/31yIGIn
No comments:
Post a Comment