बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा करा रहे हैं पुलों के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, August 12, 2020

बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा करा रहे हैं पुलों के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य

 

बिल्सी।
विधायक पंडित आरके शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में शतक लगे हुए हैं। श्री शर्मा काम में विश्वास रखते हैं प्रचार में नहीं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात करने से पता लगता है कि वास्तव में विधायक श्री शर्मा काम में विश्वास रखते हैं।तमाम परिपत्र बताते हैं कि बिल्सी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सतत प्रयासरत हैं।

बिल्सी विधायक श्री शर्मा ने तीन पुलों के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण खंड बदायूँ को 31 जुलाई 2017 को मांग पत्र भेजा था।
बरनी घाट सोत नदी पर पुल व एप्रोच मार्ग (2 किलोमीटर) बड़ेरिया घाट पर बड़ेरिया से नसीरपुर तक पुल निर्माण एवं एप्रोच मार्ग (सोलह सौ मीटर) महावा नदी पर नगला कोतल से खड़क पुरी मानपुर पुख्ता पुल निर्माण एवं एप्रोच (2 किलोमीटर) शामिल था।
17 मई 2018 को विधायक जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और महावा नदी पर सेतु निर्माण से 60 गांवों को लाभ मिलने की बात भी बताई। फिर 27 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री को विधायक जी ने फिर पत्र लिखा। जिसमें इन तीनों पुलों के निर्माण की उपयोगिता दर्शाते हुए निर्माण स्वीकृत कराने को कहा गया था। 16-09-2019 को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विज्येंद्र कुमार ने मुख्य परियोजना प्रबंधक बरेली क्षेत्र को 1070.11 लाख रुपए अग्रिम भेजें और विधायक जी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की इस पत्र में जानकारी भी दी। इधर, सेतु विंग के प्रमुख अभियंता ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत 1291.72 लाख रुपए का प्रारंभिक आंकणन मुख्य सचिव लोनिअनु-9 को भेजा।
इस तरह पूरी प्रक्रिया बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंडित आर के शर्मा द्वारा पूरी कराई गई।
बिल्सी विधायक पंडित आर के शर्मा लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति संकल्पवद्ध हैं और मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। वह अपने कार्य करते हैं उसका बखान नहीं करते।



from BT News 24 https://ift.tt/2Cj54N8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages