शराब पीने की कहासुनी को लेकर पति ने पत्नी के मारी गोली
मौके पर क्षेत्र अधिकारी सहित दातागंज पुलिस मौजूद
बतादें कि मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर दया का है जहां आज नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के गोली मार दी। खबर मिलते ही दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची बता दें कि मृतिका संतोषा देवी 40 ने अपने पति राम भजन से उसकी शराब पीने की लत को लेकर कुछ कह सुन दिया, वहीं आरोपी राम भजन 3 दिन से शराब के नशे में धुत घूम रहा था और घर में कुछ काम भी नहीं किया था। आज वह जब घर लौटा तो पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो गई गुस्साए शराबी पति ने नाजायज राइफल से पत्नी के सिर में गोली मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना से गांव और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दातागंज पुलिस तथा क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही अपने पिता के खिलाफ बड़े बेटा रिंकू ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं मृतका के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं जिसमें बड़े बेटे का नाम रिंकू उम्र 22 वर्ष है जिसकी शादी भी हो चुकी है तथा उससे छोटा सत्यवीर18,कुंती 16 शीतल 14 रीता 12 तथा सबसे छोटा उदगीर 10 वर्ष का है बता दें कि दातागंज क्षेत्र में शराब का अवैध तरीके से निष्कर्षण का काम काफी फल-फूल रहा है वहीं मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि गांव में अवैध तरीके से शराब का निष्कर्षण होता है वहीं से उसके पिता शराब पीते थे जिसके बाद नशे में यह घटना हुई है।
क्षेत्राधिकारी दातागंज सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया के शराब पीने की कहासुनी को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद शराबी पति ने पत्नी के गोली मार दी सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
from BT News 24 https://ift.tt/3fG68Z8
No comments:
Post a Comment