उसहैत।
24-आंवला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता दातागंज विधानसभा के गांव सथरा निवासी पंडित रवेन्द्र पाल दीक्षित को आंवला लोकसभा का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।जिसका लेटर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है।रवेंद्र पाल दीक्षित ने इस नियुक्ति पर सांसद का आभार व्यक्त करते हुए पूरी निष्ठा से दिये गए दायित्व के निर्वहन की
बात कही है।
इधर, ब्राह्मण सभा की शाहपुर में हुई बैठक में रवेंद्र पाल दीक्षित के सांसद प्रतिनिधि बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए सांसद को धन्यवाद दिया गया।बैठक में मोहित पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, हरविलास पाण्डेय, अर्चित पाठक, रामनरेश पाण्डेय, छोटे लाल पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
from BT News 24 https://ift.tt/3ieq86S
No comments:
Post a Comment