मथुरा / रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट ने आज बड़े हर्ष के साथ काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत के प्रभारी कार्ष्णि नागेंद्र महाराज को क्लब के विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया।
रोटरी मथुरा वेस्ट के वरिष्ठ सदस्य रो. अरविंद विग के साथ रो. जुगल किशोर अग्रवाल, रो. पंकज गुप्ता, रो. अभय वशिष्ठ व क्लब अध्यक्ष रो. संजय अरोड़ा ने महाराज जी को रोटरी के विशिष्ठ सदस्य की पिन लगाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,क्लब के सभी सदस्यों ने महाराज जी द्वारा कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्यों की खूब सराहना की और एक इंफ्रारेड थर्मामीटर भी भेंट स्वरूप प्रदान किया । कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा कि रोटरी क्लब मथुरा के कार्य बड़े सराहनीय है इसमें ब्लड बैंक एवं कोरोना काल में भी लॉकडाउन के समय बहुत सुंदर सेवा कार्य किए रोटरी क्लब हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर के भाग लेता है रोटरी क्लब के सभी सदस्य तन मन धन से सेवा कार्य में लगे रहते हैं इनका सेवा कार्य सराहनीय है,
“”रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि कार्ष्णि नागेंद्र महाराज का आशीर्वाद हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण और मार्गदर्शन का कार्य करेगा महाराज श्री के रोटरी क्लब में जुड़ने से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सच्चे समाजसेवी कोरोना योद्धा संक्रमण से त्रस्त लोगों के लिए वरदान साबित हुए महाराज श्री ने कोविड-19 संक्रमण के प्रारंभ में लॉकडाउन 1, 2, 3, 4, में गरीबों लाचार बेसहारों को जो भी भोजन व रसोई सामग्री वितरण के पात्र थे सभी को लगातार कई माह तक भोजन वितरण किया जिसमें उनके साथ संत महंतों ने भी योगदान दिया है।
प्रतिदिन प्रातः नियमित संत वृद्ध व आमजन सहाय बैठक में जो भी समस्या आती है उसमें स्वम् रुचि लेकर अधिकारोयों से मिलकर अपने स्तर से समस्याओं निराकरण कराते हैं। महाराज श्री का कहना है मानव व बेजुबानों की सेवा सर्वोपरि है और ईश्वर की कृपा दृष्टि से मानव होने के उद्देश्यों पर खरा उतरूं मेरे लिए यही नारायण सेवा है।
from BT News 24 https://ift.tt/3fHsr0D
No comments:
Post a Comment