बदायूँ ।
सांसद आजम खान को पेरोल पर रिहा कराने के लिए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने आज महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा। जिसमे पूर्वमंत्री ने लिखा है कि आज 15 अगस्त देश की आजादी का दिन है। आज का दिन हिंदुस्तान के लिए सभी धर्मों के त्योहार से बड़ा दिन होता है । आप देश के सर्वोच्च पद पर हैं पूरे देश के नागरिकों की आंखें आपसे इंसाफ की उम्मीद रखती हैं। आपके पास किसी भी सजा को माफ करने का अधिकार है और जब किसी बेगुनाह को उत्तर प्रदेश में मय परिवार के सज़ा मिल रही हो तब आपसे इंसाफ की उम्मीदे और बढ़ जाती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश का आपके संज्ञान में डालना चाहता हूं। सांसद आजम खान जो चार बार उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व लगभग 9 बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे। रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी व रामपुर पब्लिक स्कूल बनाकर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रदेश में बड़ा काम किया है। इन शिक्षण संस्थानों में छात्रों से पूरे प्रदेश में सबसे कम फीस ली जाती है। इसके अलावा सांसद आजम खान साहब एक सीनियर सिटीजन है तथा पूरे प्रदेश में लगभग 40 सालों से राजनैतिक जीवन में उनकी ईमानदारी की छवि है ।
वर्तमान समय में सांसद आजम खान साहब उनकी पत्नी तंजीम फातिमा (विधायक रामपुर ) उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम (निवर्तमान विधायक स्वार रामपुर) को लगभग 6 माह से उत्तर प्रदेश सरकार ने राजनैतिक द्वेष भावना से सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी मुकदमे लगाकर सीतापुर जेल में बंद कर रखा है । आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहूंगा आज़म साहब की पत्नी जेल में रहते पैर फिसल जाने के कारण गिर गई, उनकी इस घटना में हाथ की हड्डी फैक्चर हो गई तथा उनका सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में जेल जाने से 1 माह पूर्व रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन भी हो चुका है तथा उनकी उम्र भी लगभग 65 वर्ष की है वह भी विधायक होने के साथ-साथ सीनियर सिटीजन भी हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीनों में सीनियर सिटीजन को जेल से रिहा किया लेकिन आजम साहब उनके परिवार को राजनैतिक द्वेष भावना के कारण पैरोल पर रिहा नहीं किया जबकि आजम खान साहब ने 28 फरवरी को कानून का सम्मान करते हुए रामपुर अदालत में मय परिवार के साथ आत्मसमर्पण किया था । चूंकि आपको संविधान व देश के कानून ने देश के किसी भी नागरिक की सज़ा को माफ करने का अधिकार दिया है तथा 15 अगस्त को देश की आजादी के दिन बेकसूर लोगों को जेल से रिहा करने की परंपरा भी रही है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सांसद आजम खान साहब व उनके परिवार के प्रकरण में हस्तक्षेप करके 15 अगस्त के मौके पर जेल से पैरोल पर रिहा करने की लिए उत्तर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार नेता व अधिकारियों को प्रभावी आदेश देने की कृपा करें ताकि बेकसूर साँसद आज़म खान साहब व उनके परिवार को इंसाफ मिल सके।
from BT News 24 https://ift.tt/30Tzz5R
No comments:
Post a Comment