संस्कृत के नवाचारों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, August 9, 2020

संस्कृत के नवाचारों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण

बरेली।

ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्रारा विषयवार राज्य स्तरीय ऑनलाइन कार्यशालाओं के आयोजन के क्रम में संस्कृत विषय की कार्यशाला आयोजित की गई।नवाचारी शिक्षकों ने संस्कृत के नवाचारों का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया।कार्यशाला का शुभारम्भ मॉ सरस्वती वंदना व ईश वंदना से किया गया। प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिहं ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ डा० वाचस्पति मिश्र ने कहा कि संस्कृत हमारी मातृभाषा है हमें अन्य भाषाओं की तरह संस्कृत का भी सम्मान करना चाहिए। श्री मिश्र ने संस्कृत भाषा के आधार भूत नियमों,व्याकरण,नैतिक व्यक्तित्व का विकास,बच्चों को संस्कारवान बनाने में संस्कृत भाषा का योगदान तथा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार आदि बिन्दुओं पर चर्चा की व कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आगामी संस्कृत कार्यशालाओं के आयोजन में संस्कृत संस्थान द्रारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली अमरकान्त सिंह ने संस्कृत विषय के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृत गणित के समतुल्य है।श्री सिहं ने कहा कि आज कार्यशाला में नवाचारों को देखकर छात्र जीवन की यादें ताजा हो गई आप सभी का प्रयास वाकई सराहनीय है।ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता पाण्डे ने संस्कृत की शैक्षिक नवाचार कार्यशाला के शानदार आयोजन हेतु प्रदेश प्रभारी व शैक्षिक नवाचार टीम की प्रशंसा की। प्रशिक्षक राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान दिल्ली व उ०प्र० संस्कृत संस्थान भावेश तथा प्रशिक्षक संस्कृत संभाषण संस्कृत संस्थान लखनऊ उ०प्र० डा०श्रीकान्त शर्मा ने संस्कृत विषय के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए नये नये नवाचारों की जानकारी दी।नवाचारों का प्रस्तुतीकरण करते हुए पुष्पलता लखनऊ ने शिक्षण सहायक सामिग्री द्रारा एक साथ संस्कृत,अंग्रेजी व हिन्दी का ज्ञान,नीलम बदायूँ रूपों व संधि के बारे में,रेनू चौधरी गाजियाबाद संस्कृत संगीत द्रारा योगासन,बीना शर्मा बरेली संस्कृत संभाषण,हेमलता तिवारी लखनऊ धातु रूप गतिबिधि,राजेन्द्र सिहं अलीगढ संस्कृत तालिका,संगीता एटा श्लोक,रेनू सिंह हापुड संस्कृत कठिन शब्दों को याद करने का तरीका, विद्यायादव बदायूँ चार्ट द्वारा संधि व रूपों के बारे में,अनीता पीलीभीत संस्कृत के सांस्कृतिक कार्यक्रम,गरिमा अमेठी सभ्यता में संस्कृत गतिविधि,नीलूशर्मा कासगंज खेल खेल में संधि याद करना, नेहा हजेला मैनपुरी तम्बोला ,अमित बाबू मध्यान्ह भोजन के समय संस्कृत कविता उच्चारण आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने पी०पी०टी० तथा टी० एल० एम० द्रारा अपने अपने संस्कृत नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रस्तुतीकरण उपरान्त कार्यशाला आयोजक प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन मनोज कुमार सिहं ने नवाचारों की सराहना करते हुये सभी अतिथियों,प्रतिभागियों व शैक्षिक नवाचार टीम का आभार व्यक्त किया। अन्त तक सभी अतिथियों के मौजूद रहने से उत्साह बना रहा।संचालन मनोज सिहं व उपेन्द्र राजम आगरा ने किया।कार्यशाला में मनीष कुमार सिहं देवरिया,शैलेन्द्र सिहं बनारस, अमित सिंह जौनपुर,शरदचौहान शाहजहांपुर,अनुपम कौशल इटावा,राजकुमार झांसी,सुनील कुमार गोण्डा,सत्यपाल यादव बहराइच,हरीश चंद्र आजाद चंदौसी, नीलम वार्ष्णेय ए०आर०पी०बदायूँ,परविन्दर कौर गाजियाबाद,बिन्दु मथुरा,ललिता वर्मा अलीगढ ,अरूणा राजपूत हापुड,प्रतिभा सिहं सुल्तानपुर ,डा०प्रज्ञा शर्मा बरेली, दयानंद मिश्र मिर्जापुर,सोनिया चौहान मुरादाबाद,आकांक्षा रामपुर, आदित्या कुमारी लखीमपुर,सुषमा त्रिपाठी गोरखपुर,तपस्यापुरवार रायबरेली,श्रुति बलरामपुर,रंजीता गुप्ता महाराजगंज,रितु बनारस,निशंका ,मीनाक्षी मैनपुरी,पल्लवी शहजहांपुर आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।



from BT News 24 https://ift.tt/3gIbHHU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages