बदायूँ।
उर्दू अदब के बड़े शायर डा. राहत इदौरी का आज कोरोना के कारण दुखद निधन हो गया है। दुनिया का उर्दू अदब के बडे शायर, और बहुत जिदादिल इंसान श्री राहत इदौरी के दुखद निधन पर बदायूँ क्लब एवं डॉ उर्मिलेश जनचेतना समिति के सचिव डॉ अक्षत अशेष ने दुख व्यक्त किया है , उन्होंने बताया कि श्री राहत इंदौरी उनके पिता के करीबी दोस्त थे, बदायू अनेक बार बदायूं उनके पिता स्व. डा उर्मिलेश के निमन्त्रण पर वर्ष 2002 और 2005 में और फिर उनके निमंत्रण पर साल 2008, एवं 2013 और 2015 के बदायूँ महोत्सब में आयोजित मुशायरे में आये थे, वर्ष 2008 में उन्हें फानी एवं शकील बदायूंनी की स्मृति में सम्मान से भी सम्मानित किया गया था, वे उर्दू ग़ज़ल के वरिष्ठ शायर थे, वे अपने शायरी की विशेष शैली, व्यक्तित्व और बोलने के बेबाक लहज़े के कारण भी चर्चित थे। बदायूं के लोग उन्हें बहुत चाहते हैं, उनकी कमी आने वाले समय में पूरी नहीं की जा सकती।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति।
from BT News 24 https://ift.tt/2DKZ2FH
No comments:
Post a Comment