यह रत्न है नीलम : कहते हैं कि नीलम आसमान पर उठाता है और खाक में मिला भी देता है। इसलिए ज्योतिष की सलाह पर ही इस रत्न को पहनने चाहिए।
इन राशियों वालों को पहना चाहिए नीलम :
1. शनि की राशि कुंभ और मकर राशि वालों के लिए नीलम पहनने की सलाह दी जाती है।
2. शुक्र की राशि वृषभ और तुला राशि वाले भी नीलम पहने सकते हैं।
इन राशियों वालों को नहीं पहनना चाहिए नीलम :
1. मंगल की मेष और वृश्चिक राशि वालों को नीलम नहीं पहनना चाहिए। मंगल और शनि की नहीं बनती है। सुख शांति चली जाती है और गरीबी सताती है।
2. गुरु की राशि धनु और मीन वालों को भी नीलन नहीं पहना चाहिए। गुरु खराब हो जाता है और इससे भाग्य कमजोर हो जाता है। कई कार्यों में रुकावट आती है।
3. चंद्र की कर्क और सूर्य की सिंह राशि वालों को भी नीलम नहीं पहनना चाहिए क्योंकि शनि की चंद्र और सूर्य से दुश्मनी है।
4. बुध की राशि मिथुन और कन्या राशि वाले जातकों भी नीलम धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि बुध और शनि की कम ही बनती है।
5. लाल किताब के अनुसार शनि लग्न, पंचम या 11वें स्थान पर हो तो नीलम नहीं पहना चाहिए।
6. शनि ग्रह का सूर्य, चन्द्र, मंगल से युति अथवा दृष्टि संबंध होने पर व्यक्ति को नीलम धारण नहीं करना चाहिए।
from ज्योतिष https://ift.tt/ctAr1sj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment