नवग्रह : सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा है तो तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें, जानिए 9 ग्रहों के सटीक उपाय - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, June 16, 2022

नवग्रह : सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा है तो तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें, जानिए 9 ग्रहों के सटीक उपाय

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल नौ ग्रह हैं जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु (बृहस्पति), शुक्र, शनि, राहू और केतु के नाम से जाने जाते हैं। इन नवग्रहों में से प्रत्येक ग्रह 12 राशियों में बैठकर कभी-कभी बिल्कुल विपरीत परिणाम देते हैं। हर राशि में प्रत्येक ग्रह के कुछ अच्छे और कुछ बुरे परिणाम होते हैं। ज्योतिष में नवग्रहों की शांति के लिए कुछ सरल उपाय दिए गए हैं, जिनको अपनाने से आपको ये ग्रह नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। आइए जानें यहां खास उपाय- 

 

* सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो बेड के नीचे तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें। ऐसा करना संभव न हो तो तकिए के नीचे लाल चंदन रखें।

 

* चंद्र खराब हो तो बैड के नीचे चांदी के पात्र में जल भरकर रखें। संभव न हो तो चांदी के गहने पहनें।

 

* मंगल परेशानी दे रहा हो तो कांसे के बर्तन में पानी भरकर रखें अथवा तकिए के नीचे सोने-चांदी की धातु से बनी ज्वैलरी रखें।

 

* बुध जीवन में उथल-पुथल मचा रहा हो तो तकिया के नीचे सोने से बने अलंकार रखें।

 

* देवगुरु (बृहस्पति) अगर टेढ़ी चाल चल रहे हो तो हल्दी की गांठ पीले कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखें।

 

* शुक्र की शुभता के लिए चांदी की मछली बनाकर तकिए के नीचे रखें अथवा चांदी के पात्र में जल भरकर पलंग के नीचे रखें।

 

* शनि से संबंधित कोई भी समस्या हो तो लोहे के पात्र में जल भरकर बैड के नीचे रखें अथवा तकिये के नीचे शनिदेव का प्रिय रत्न नीलम रखें।

 

* इसके साथ ही राहु के अनुकूल बनाने के लिए सिर पर चोटी रखना, माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए। 

 

* केतु को शुभ बनाने के लिए दो रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं अथवा कुत्ता पालें।





from ज्योतिष https://ift.tt/tKmN8TI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages