घर में चींटियां निकल रही हैं तो जानिए शुभ-अशुभ संकेत
अगर घर में चींटियां निकल रही हैं तो यह आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है। आइए जानें...
लाल चींटी और काली चींटी अलग बातों का संकेत देती हैं।
घर में काली चीटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्यदायक समय आने के संकेत है।
काली चींटियों को शकर या आटा खिलाना शुभ होता है।
अगर चावल के भरे बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत है। कुछ ही दिनों में धन वृद्धि हो सकती है।
काली चींटियां उत्तर दिशा से आती हैं तो धन के लिहाज से शुभ संकेत होते हैं।
दक्षिण दिशा से आ रही हों तो मंगलकारी सूचना मिल सकती है।
पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो सकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है।
पश्चिम दिशा से चींटियां आ रही हैं तो यात्रा के योग बन सकते हैं।
अगर आपके घर में कहीं भी लाल चीटियां दिखाई देती हों तो सावधान हो जाएं।
लाल चींटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं।
भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन से खर्च होने के संकेत लाल चींटियां देती हैं।
लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है।
सामान्य रूप से चींटियां अंडा लेकर जाए तो यह तेज बारिश की सूचना भी हो सकती है।
चींटियों को खाद्य पदार्थ डालना चाहिए। अगर चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगी तो यह अशुभ संकेत है।
from ज्योतिष https://ift.tt/1BmIgb3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment