- शुभ योग : इस दिन द्विपुष्कर योग रहेगा।
- तिथि : एकादशी 01:47:13 PM तक उसके बाद द्वादशी। वृद्धि योग।
- पारण समय : पारणा का समय 25, जुलाई को 05:38:09 से 08:21:52 तक।
- पूजा का मुहूर्त :
1. अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:37 से 12:31 तक।
2. गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:34 से 06:58 तक।
ekadashi 2022
इस दिन करें 5 कार्य :
1. व्रत रखें : कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत रखने से अटके और बिगड़े काम बन जाते हैं। व्रत रखने वाले से पितरों के कष्ट भी श्रीहरि विष्णु दूर कर देते हैं। इस दिन तीर्थों में स्नान करने का फल अश्वमेघ यज्ञ के समान होता है। श्रीहरि की तुलसी से पूजा करें और कथा सुनेंगे तो इससे सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन भूलकर भी चावल न खाएं।
2. पोटली : ज्योतिष मान्यता के अनुसार इस दिन आप 2 हल्दी की गांठ, 1 चांदी का सिक्का और 1 पीली कौड़ी को पीले कपड़ में रखकर बांध लें और उस बंधी पोटली को तिजोरी में रख दें। इस उपाय से धन में बढ़ोतरी होगी।
3. तुलसी की आरती : ध्यान रहे कि इस दिन आपको तुलसी में जल अर्पित नहीं करना है। आपको तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करके 11 बार 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ का जप करना है और माता तुलसी को प्राणाम करना है। इससे आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी।
4. श्रीसूक्त का पाठ : इस दिन श्री सूक्त का पाठ करें, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगी।
5. श्रीकृष्ण को करें बांसुरी भेंट : कामिका एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी भेंट करें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख- समृद्धि बनी रहेगी।
from ज्योतिष https://ift.tt/sFZh5du
via IFTTT
No comments:
Post a Comment