सावन सोमवार को आजमाएं ये 5 सरल उपाय, शिव जी होंगे प्रसन्न - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, July 24, 2022

सावन सोमवार को आजमाएं ये 5 सरल उपाय, शिव जी होंगे प्रसन्न

Lord Shiva Puja 
 

धार्मिक मान्यतानुसार देवों के देव भगवान महादेव ही एक मात्र ऐसे भगवान हैं, जिनकी भक्ति हर कोई करता है। चाहे वह इंसान हो, राक्षस हो, भूत-प्रेत हो अथवा देवता हो। यहां तक कि पशु-पक्षी, जलचर, नभचर, पाताललोक वासी हो अथवा बैकुंठवासी हो। खास कर श्रावण के महीने में तो सभी शिवभक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना करते हैं। 

 

देवाधिदेव शिव की भक्ति हर जगह हुई और जब तक दुनिया कायम है, शिव की महिमा गाई जाती रहेगी। शिव पुराण कथा के अनुसार शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं। वे सिर्फ अपने भक्तों का कल्याण करना चाहते हैं। वे यह नहीं देखते कि उनकी भक्ति करने वाला इंसान है, राक्षस है, भूत-प्रेत है या फिर किसी और योनि का जीव है। 

 

शिव को प्रसन्न करना सबसे आसान है। शिवलिंग की महिमा बताते हुए कहा है कि शिवलिंग पर मात्र जल चढ़ाकर या बेलपत्र अर्पित करके भी शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष पूजन विधि की आवश्यकता नहीं है। अगर आप भी श्रावण के पवित्र मास में या खास तौर सावन सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सिर्फ इन 5 सरल उपायों को आजमाएं। जानिए यहां- 

 

सावन सोमवार के 5 सबसे सरल उपाय-

 

1. सावन सोमवार के अगर आप भगवान शिव को चावल के मात्र 4 दाने भी पूरे मनोभाव से अर्पित करेंगे तो वे प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।

 

2. सावन में एक आंकड़ा, एक धतूरा, एक बेर, एक संतरा भी शिव जी प्रसन्न कर सकता है।

 

3. सोमवार के दिन यदि 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र जाप करते हुए दूध, दही, शकर, घी, शहद, गन्न का रस आदि श्रद्धानुसार अर्पित करके शिव जी से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।

 

4. भोलेनाथ मात्र एक कलश शीतल जलधारा से प्रसन्न हो जाते हैं। 

 

5. यदि शिव जी संपूर्ण भाव से एक बिल्वपत्र भी चढ़ाया जाए तो मनचाहा वरदान मिलता है। 

Sawan Somwar 2022

ALSO READ: 25 जुलाई को सावन सोमवार और शिव प्रदोष का शुभ संयोग, जानिए क्या करें इस दिन

ALSO READ: सावन में रुद्राभिषेक करने के 18 लाभ




from ज्योतिष https://ift.tt/Rn9hXEF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages