1. वास्तुशास्त्री मानते हैं कि गर्म तवे पर पानी डालना शुभ नहीं है। इससे एक ओर जहां जल का अपमान होता है, वहीं इससे नकारात्मकता का जन्म होता है।
2. यह भी मान्यता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से घर का कोई सदस्या गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है।
3. मान्यता यह भी प्रचलित है कि गर्म तवे पर पानी डालने से मूसलाधार बारिश हो सकती है जो मुसीबत का कारण बन सकती है।
4. अधिकतर मानते हैं कि जल हमारे जीवन के लिए जरूरी है। गर्म तवे पर डालकर उसे जलाना उसका अपमान है जो भारी संकट को जन्म दे सकता है।
5. ज्योतिष शास्त्री मानते हैं कि तवे का संबंध राहु से है और जल का संबंध चंद्र से। चंद्र हमारे जीवन में खुशियां लाता है जबकि राहु जीवन में संकट पैदा करता है।
6. गर्म तवे पर पानी डालने से आने वाली आवाज से जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। किसी सदस्या की तबीयत अचानक से बहुत खराब भी हो सकती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/75iafxb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment