भाई दूज कब है 26 या 27 अक्टूबर 2022 को? - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, October 25, 2022

भाई दूज कब है 26 या 27 अक्टूबर 2022 को?

Bhai dooj 2022 date and time : गोवर्धन पूजा के अगले दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज का त्योहार होता है। भाई दूज का त्योहार यमराज के कारण हुआ था, इसीलिए इसे यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को अपने घर बुलाकर उसे तिलक लगाकर उसकी आरती उतारकर उसे भोजन खिलाती है। आओ जानते हैं कि कब है भाई दूज का त्योहार।

 

भाई दूज कब है 2022 । Bhai dooj kab hai:

 

द्वितीया तिथि : 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगी जो अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी। इस माह ने कई लोग 26 अक्टूबर को ही भाई दूज मनाएंगे और कुछ लोग उदया तिथि के अनुसार 27 अक्टूबर को मनाएंगे। 

Bhai Dooj Tilak Muhurat 2022

कब मनाएं भाई दूज : शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न यानी दिन का चौथे भाग के समय आए तो उस दिन भाई दूज मनाई जाती है। इस माह से भाई दूज 26 अक्टूबर को ही मनाई जानी चाहिए। यदि दोनों दिन अपराह्न के समय द्वितीया तिथि लग जाती है तो भाई दूज फिर अगले दिन मनाने का विधान बताया गया है लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण भाई दूज 26 अक्टूबर को ही मनाएं।  

 

भाई दूज के दिन दोपहर के बाद ही भाई को तिलक व भोजन कराया जता है और दोपहर के बाद ही यम पूजन पूजन होता है। इस मान से भी भाई दूज 26 अक्टूबर को ही रहेगी, क्योंकि 27 अक्टूबर को तो द्वितीया तिथि 12:45 पर ही समाप्त हो जाएगी। 



from ज्योतिष https://ift.tt/IW4nubP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages