धनतेरस और नमक का क्या है कनेक्शन - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, October 21, 2022

धनतेरस और नमक का क्या है कनेक्शन

Dhanteras 2022

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस (Dhanteras) के दिन घर में नमक अवश्य ही खरीद कर लाना चाहिए, क्योंकि धनतेरस के दिन खरीदी किए गए नमक से घर में सुख-समृद्धि आती है, धन लाभ भी होता है। उस घर पर सदा माता धनलक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जो धनतेरस के दिन एक पैकेट नमक खरीदते हैं। 

 

मान्यता हैं कि इस दिन नमक (Salt) का नया पैकेट खरीदकर खाना बनाने में उस नए नमक ही प्रयोग करना चाहिए, इससे घर के मुखिया के धन की आवक में वृद्धि होती है। तथा आसानी से बाजार में उपलब्ध यह नमक आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देता है। इसके अलावा नमक के नए पैकेट का उपयोग आप कई प्रकार से करके घर में शुभता तथा धन-धान्य में बढ़ोतरी कर सकते हैं।  

 

धनतेरस के दिन खरीदे गए नमक के पैकेट से थोड़ासा नमक कांच के बाउल अथवा कांच की छोटी शीशी में भरकर घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखने से जहां घर की नकारात्मकता दूर होती है, वही धन के आगमन के नए रास्ते भी मिलने लगेंगे।

 

इस दिन खरीदे गए नमक से धनतेरस से दीपावली तक घर में पोंछा लगाने से भी घर की निगेटिव एनर्जी दूर होकर घर में सुख, शांति, धन, वैभव में बढ़ोतरी होती है।

 

इतना ही नहीं कम पैसे खर्च करके धनतेरस के दिन सिर्फ एक नमक का पैकेट खरीद कर आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव करते हैं। इस दिन नमक खरीदने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है तथा उस घर पर माता लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती है। 

 

इसके अलावा ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए इस दिन झाड़ू, खड़ा या साबुत धनिया, कौड़ी, कमल गट्‍टे तथा हल्दी की गांठ भी खरीदने की पुरातन परंपरा है। धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने से धन की देवी कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ती हैं तथा हमेशा आप पर अपनी अपार कृपा बरसाती है। 


ALSO READ: धनतेरस से लेकर भाईदूज तक त्योहार के भोजन में नहीं बनानी चाहिए ये 5 चीजें

ALSO READ: Dhanteras 2022 : कर्ज उतारने के लिए धनतेरस की रात करें बस 1 काम

 

 




from ज्योतिष https://ift.tt/egYD1Ll
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages