उत्पन्ना एकादशी पर कर लिए 5 काम तो कोई नहीं रोक पाएगा, हो जाएंगे धनवान - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, November 19, 2022

उत्पन्ना एकादशी पर कर लिए 5 काम तो कोई नहीं रोक पाएगा, हो जाएंगे धनवान

Utpanna ekadashi remedies 
 

एकादशी व्रत सनातन धर्म में खास महत्व रखता है। इस वर्ष 20 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi 2022) मनाई जा रही है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती है। 

 

हिन्दू धर्म में वैसे भी मार्गशीर्ष माह बहुत पुण्‍य फलदायी माना गया है। इन दिनों खास तौर पर भगवान श्रीहरि विष्णु, लक्ष्मी जी, भगवान कृष्ण, भोलेनाथ तथा भगवान दत्तात्रेय का पूजन किया जाता है और यह बहुत लाभदायी माना जाता है। 

उत्पन्ना एकादशी व्रत करने वालों को जहां हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य प्राप्त होने की मान्यता है, वहीं इस दिन सात्विक आहार लेने से मन प्रफुल्लित तथा सकारात्मक हो जाता है। आइए जानते हैं इस दिन कौनसे शुभ काम करें, तो आप धनवान बन सकते हैं। यहां जानें- 

 

एकादशी पर करें ये 5 काम-

 

1. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, ऐसा नियमित 40 दिनों त‍क करें। 

 

2. भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र अर्पित करके उनके खास मंत्रों का जाप करें।

 

3. वट वृक्ष के पेड़ में जल अर्पित करें तथा जल चढ़ाते समय श्री विष्‍णु के मंत्रों का जाप करें। 

 

4. आज के दिन गरीबों को सरसों के तेल का दान दें तथा दिव्यांग व्यक्तियों को भोजन कराएं। 

 

5. माता लक्ष्मी के श्री चरणों में 108 गुलाब पुष्प अर्पित करें तथा लक्ष्मी जी के मंत्रों का निरंतर जाप करें।

Ekadashi Vishnu Worship
 


ALSO READ: उत्पन्ना एकादशी कब है, इस ग्यारस के 11 शुभ उपाय बदल देंगे किस्मत

ALSO READ: ekadashi mata ki katha : उत्पन्ना एकादशी पर हुआ था एकादशी माता का अवतरण, जानिए कौन हैं एकादशी माता, पढ़ें आरती


from ज्योतिष https://ift.tt/F8QP2Vl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages