संकष्टी चतुर्थी के 7 उपाय, अवश्य आजमाएं, श्री गणेश का आशीर्वाद पाएं - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, November 11, 2022

संकष्टी चतुर्थी के 7 उपाय, अवश्य आजमाएं, श्री गणेश का आशीर्वाद पाएं


Margashirsha Chaturthi Ganesh Puja 
 

संकष्टी चतुर्थी श्री गणेश की प्रिय तिथि है। इस दिन कुछ सरल उपाय करके आप श्री गणेश का आशीर्वाद पा सकते हैं। आइए जानते हैं किन उपायों से प्रसन्न होकर श्री गणेश देंगे आपको अपना शुभाशीष। पढ़ें 7 उपाय- 

 

1. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को गेंदे का फूल, मोदक और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें। इस उपाय से आपको हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी।

 

2. श्री गणेश जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। अत: संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश को पूजन के समय सिंदूर का तिलक करने के पश्चात स्वयं की सिंदूर का तिलक करें और फिर श्री गणेश का पूजन करें। मान्यतानुसार सिंदूर सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, तथा यह श्री गणेश को प्रिय भी होने के कारण सुखमय जीवन बनेगा। 

 

3. अपार धन-संपत्ति चाहिए तो आज धनदाता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। मंत्र- 'ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः' की 11 माला का जाप करें। 

 

4. संकष्टी चतुर्थी पर शमी के पेड़ का पूजन करने से श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करने से दुख, दरिद्रता दूर होती है।

 

5. जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों से निजात पाना हो तो इस दिन श्री गणेश को 17 बार दूर्वा अर्पित करते समय 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें, आपकी समस्या का हल होगा।

 

6. खुद का घर लेने के इच्छुक हो तो संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करें, लाभ अवश्य होगा।

 

7. जीवन में कोई विशिष्‍ट उपलब्धि चाहते हैं तो पूजा में लाल वस्त्र तथा लाल चंदन का प्रयोग करें। अगर सिर्फ मन की शांति और संतान की प्रगति की चाहत हैं तो सफेद या पीले वस्त्र धारण करके पूजन करें। 

Shri ganesha ke upay 

ALSO READ: क्या है संकष्टी चतुर्थी?

ALSO READ: कब है मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी व्रत? जानें महत्व और कथा, नोट कर लें पूजन के शुभ मुहूर्त

 

 



from ज्योतिष https://ift.tt/V5FXkTc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages