Kartik Poornima : कार्तिक पूर्णिमा दीपोत्सव का पर्व, देता है धन, आयु व आरोग्य का वरदान - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, November 4, 2022

Kartik Poornima : कार्तिक पूर्णिमा दीपोत्सव का पर्व, देता है धन, आयु व आरोग्य का वरदान

Deep daan Parv
 

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास में दीपदान (Deep daan) करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट होते हैं। इस माह में खास तौर पर दीपावली के बाद गोपाष्टमी, आंवला नवमी और देव उठनी एकादशी पर पूजन का काफी महत्व है।

अत: कार्तिक मास (Kartik Month) में धन, सुख, ऐश्वर्य से संबंधित विशेष आराधना व उपासना की जाती है, जिससे धन, आयु व आरोग्य की प्राप्ति होती है। जीवन का अंधकार दूर होकर जीवन प्रकाशमान हो जाता है। इस मास में खास तौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है।

 

पुराण कहते हैं कि जो मनुष्‍य इस महीने में देवालय, नदी किनारे, तुलसी के समक्ष एवं अपने शयन कक्ष में दीप लगाता (जलाता) है, उसे सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। भगवान नारायण विष्णु एवं लक्ष्मी जी को दीपक लगाने से अमिट फल प्राप्त होते हैं। मनुष्य पुण्य का भागी होकर वह लक्ष्मी कृपा को प्राप्त करता है।

इस माह में किया गया स्नानदान, दीपदान एवं तुलसी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। पुराणों के अनुसार यह माह धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष को देने वाला कहा गया है। साथ ही इस माह में कार्तिक शुक्ल प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह किया जाता है।

तुलसी के पौधे को सजा कर भगवान शालिग्राम के पूजन के साथ उनका विवाह संपन्न कराया जाता है। कार्तिक में तुलसी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। कार्तिक पूर्णिमा धन, आयु व आरोग्य देती है तथा मनुष्‍य के लिए मोक्ष के द्वार खोलती है। इसके साथ ही इस माह के अंतिम दिन में आने वाली वैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन और चातुर्मास की समाप्ति कार्तिक पूर्णिमा पर होती है। 

इस दिन श्री विष्‍णु के साथ ही देवी महालक्ष्मी का पूजन करके खीर का भोग लगाने तथा दीपदान करने से निरंतर धन की वृद्धि होती है तथा घर में सुख-समृद्धि बढ़ती हैं। 

ALSO READ: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें मात्र 10 ऐसे उपाय कि वर्षभर चमका रहे भाग्य

ALSO READ: देव दिवाली कब है, देवता क्यों मनाते हैं इस दिवाली को गंगा के तट पर




from ज्योतिष https://ift.tt/RbjCV5Y
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages