महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ को कैसे करें सरलता से प्रसन्न, मनोवांछित फल के लिए क्या चढ़ाएं शिवजी को - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, February 10, 2023

महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ को कैसे करें सरलता से प्रसन्न, मनोवांछित फल के लिए क्या चढ़ाएं शिवजी को


महाशिवरात्रि पवित्र पर्व है। 

 

इस दिन शिव-पार्वती का पूजन कर विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है। 

 

इस दिन सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

 

भक्त अपनी कामना के अनुरूप शिव को चढ़ाएं विशेष वस्तुएं- 


* महाशिवरात्रि पर शिवलिंग व मंदिर में शिव को गाय के कच्चे दूध से स्नान कराने पर विद्या प्राप्त होती है। 

 

* शिव को गन्ने के रस से स्नान कराने पर लक्ष्मी प्राप्त होती है। 

 

* भोलेनाथ को शुद्ध गंगा जल से स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती है। 

 

* भगवान शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दूध, फूल और फल चढ़ाना चाहिए। 

 

शिवरात्रि पर शिव आराधना से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन व्रत का महत्व बताया गया है। शिव पूजा में आंकड़े के फूल व बिल्व पत्र का विशेष महत्व है।

थाली में अक्षत, जनेऊ के साथ अष्ट गंध या चंदन रखें। शिवलिंग को ॐ नमः शिवाय के उच्चारण के साथ जल चढ़ाकर पंचामृत अभिषेक करें। जल अर्पण कर चंदन आदि चढ़ाएं और आस्थानुसार भोग (बोर, मिठाई) अर्पण तथा आरती करें। हो सके तो पूजा-अर्चना के साथ भांग या मावे का श्रृंगार भी करें।

 

पूजा में आंकड़े का फूल, धतुरा, पुष्प, इत्यादि भी चढ़ाकर प्रार्थना करें। व्रतधारी को एक समय फलाहार करना चाहिए। शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का खास महत्व है। रूद्र, शिवाष्टक का भी पाठ करना चाहिए।





from ज्योतिष https://ift.tt/xdoIPaD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages