होली पर चांदी की 3 वस्तुएं खरीदने से चमक जाएंगे आपके भाग्य - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, March 3, 2023

होली पर चांदी की 3 वस्तुएं खरीदने से चमक जाएंगे आपके भाग्य

7 मार्च को होलिका दहन होगा, 8 मार्च को रंगों का पर्व धुलेंडी का त्योहार रहेगा और 12 मार्च को रंगपंचमी का उत्सव मनाया जाएगा। होली के दिन ज्योतिष मान्यता के अनुसार कई छोटे छोटे उपाय बताए जाते हैं। धनतेरस या दीपावली के दिन तो चांदी की वस्तुओं को खरीदने का प्रचलन है ही लेकिन होली पर भी चांदी का सामान खरीदने को शुभ माना जाता है।

 

चांदी की डिबिया : होली के दिन चांदी की डिबिया और सिक्का खरीदें और पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी की डिबिया में चांदी का सिक्का रखकर धन रखने के स्थान पर रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। होली पर भी मां लक्ष्मी वरदान देती है। नई चांदी की डिबिया में होली की भस्म रखने से वर्ष भर आरोग्य और सौभाग्य का वास रहता है।

 

चांदी की बिछिया : इस दिन चांदी की बिछिया खरीद कर दूध में धोएं और सुहागन महिला को दान में दें और घर की सौभाग्यवती स्त्री खुद भी धारण करें। इससे भी मां लक्ष्मी आंगन में आती है। 

 

चांदी का छल्ला : इस दिन चांदी का छल्ला खरीद कर होली पूजन में रखें और इसी दिन धारण करें। बदल जाएगी किस्मत, चमक जाएंगे दिन। 



from ज्योतिष https://ift.tt/Ov7aFrT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages