सर्वार्थ सिद्धि योग में कौनसे कार्य करें? - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, May 9, 2023

सर्वार्थ सिद्धि योग में कौनसे कार्य करें?

Sarvartha Siddhi Yoga 2023 : वार और नक्षत्र के संयोग को सर्वार्थ सिद्धि योग कहते हैं। यह योग विशेष वारों को पड़ने वाले विशेष नक्षत्रों के योग से निर्मित होता है। सोमवार के दिन रोहिणी, मृगशिरा, पुष्य, अनुराधा, अथवा श्रवण नक्षत्र होने पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है जबकि द्वितीया और एकादशी तिथि होने पर यह शुभ योग अशुभ मुहूर्त में बदल जाता है। गुरुवार और शुक्रवार के दिन अगर यह योग बनता है तो तिथि कोई भी हो यह योग नष्ट नहीं होता है। आओ जानते हैं कि इस योग में क्या खरीदना चाहिए।

 

सर्वार्थ सिद्धि योग में कौनसे कार्य करना चाहिए | What work should be done in Sarvartha Siddhi Yoga?

  1. इस योग में सगाई करना भी शुभ होता है।
  2. इस योग में भूमि, भवन और वाहन खरीदना शुभ होता है।
  3. यह योग गुरुवार को हो तो वस्त्र, आभूषण, शस्त्र खरीदना शुभ है।
  4. इस योग में नया कार्य प्रारंभ करना शुभ फलदायी माना गया है।
  5. यह योग बुधवार को हो तो सभी प्रकार के व्यापार कार्य प्रारंभ करना शुभ है।
  6. यह योग सोमवार, शुक्रवार को हो तो वस्त्र और आभूषण जैसी चीजें खरीदना शुभ होता है।
  7. यह योग मंगलवार को हो तो भूमि, भवन, दुकान, इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदना शुभ होता है।
  8. यह योग शनिवार को हो भूमि, भवन, इलेक्ट्रॉनिक और मशीनरी के सामान खरीदना शुभ है।


from ज्योतिष https://ift.tt/yCmcTUq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages