Jyeshth mass 2023: शनिवार को 6 मई से शुरू हो जाएगा ज्येष्ठ का महीना और इसका समापन 4 जून 2023, रविवार के दिन हो जाएगा। ज्येष्ठ या जेठ का महीना बहुत तेज गर्मी का होता है। इस माह में सूर्यदेव की प्रचंड धूप तन-मन को झुलसा देती है। इस माह में मौसम के अनुसार दान, पुण्य करना चाहिए। आइए जानते हैं ज्येष्ठ मास में दान के लिए कौन सी वस्तुएं शास्त्रों में वर्णित हैं....और आज के समय के अनुसार क्या दे सकते हैं...?
1.मटकी,सुराही, कलश अन्य पात्र
2.रसीले मौसमी फल - खीरा, तरबूज, नारियल, संतरा आदि
3.पंखा
4.शीतल जल
5.सूती वस्त्र
6.धार्मिक पुस्तकें (मन की शांति के लिए)
7.गमछा
8.छाता
9.सत्तू
10.दही लस्सी/ छाछ
11.मौसमी शर्बत- कैरी पना, जलजीरा नारियल पानी, संतरा शर्बत आदि
12.श्रीखंड-आम का रस जैसी ठंडी मिठाई
13.चांदी का सामान (चांदी शीतल धातु मानी गई है।)
14. सौंफ व मिश्री,
15. पुदीना,धनिया, नींबू
ALSO READ: कब है वृषभ संक्रांति, क्या है इसका महत्व?
from ज्योतिष https://ift.tt/OyZa620
via IFTTT
No comments:
Post a Comment