ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर ये 5 काम आपको कर देंगे मालामाल - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, June 2, 2023

ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर ये 5 काम आपको कर देंगे मालामाल

Jyeshtha Purnima 2023: ज्येष्ठ माह की शुक्ल पूर्णिमा को वट सावित्री का व्रत भी रखा जाता है। इस दिन के बाद बारिश का महीना आषाढ़ मास प्रांरंभ हो जाएगा। 3 जून को ज्येष्‍ठ माह की पूर्णिता तिथि सुबह 11 बजकर 18 मिनट के करीब प्रारंभ होगी जो अगले दिन सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। आओ जानते हैं कि इस दिन कौनसे पांच कार्य करने से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।

 

1. पहला उपाय : इस दिन तांबे के एक लोटे में पानी भरकर उसमें कच्चा दूध मिलाकर एक बताशा डालें और उसे जल को पीपल के पेड़ में अर्पित करें दें। रुका हुआ धन प्राप्त होगा और व्यापार में भी लाभ होगा।

 

2. दूसरा उपाय : माता लक्ष्मी के चित्र या मूर्ति के समक्ष 11 कौड़ियां को अर्पित करें और उस पर हल्‍दी से तिलक लगाएं। इसके पश्चात दूसरे दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आर्थिक तंगी दोर होगी।

 

3. तीसरा उपाय : पति पत्नी दोनों मिलकर इस दिन व्रत रखें और चंद्र देव को दूध से अर्ध्य दें। इससे इससे उनके जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होगी।

 

4. चौथा उपाय : वट के वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों का वास है। इसलिए इस दिन वट वृक्ष की विधिवत पूजा करके परिक्रमा करेंगे तो घर में सुख-शांति, और धनलक्ष्मी का वास होगा।

 

5. पांचवां उपाय : कर्ज से मुक्ति के लिए 11 दिनों तक शाम के समय बरगद के पेड़ के पास आटे का चौमुखा दीपक बनाकर उसमें घी डालकर बत्ती लगाएं। ऐसा करने से कर्ज मुक्ति मिलेगी और आर्थिक तंगी दूर होगी।



from ज्योतिष https://ift.tt/OqgH2Du
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages