1. तुलसी के पौधे का सूखना : यदि आंगन में लगा तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगे तो समझें कि बुरा समय आने वाला है। यह आर्थिक तंगी या बदहाली का संकेत हैं।
2. कांच का टूटना : घर में कांच का बर्तन या आईना बार बार टूट जाता है तो यह किसी बुरे वक्त के आने की सूचना है।
3. गृह कलह : जिस घर में दिन रात कलह होती रहती है तो समझो कि जल्द ही बुरा वक्त आने वाला है।
4. कुत्ते का रोना- अगर कोई कुत्ता किसी घर के मुख्य द्वार के सामने मुंह करके रोता है, तो इसका मतलब है संबंधित घर में कोई समस्या आने वाली है या यह किसी की मृत्यु का संकेत भी हो सकता है।
5. काले चूहों की बढ़ती संख्या- अगर घर में अचानक से काले चूहे ज्यादा संख्या में आने लगे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, तो यह इशारा करता है, कि निकट भविष्य में कोई विपत्ति आने वाली है।
6. खुदाई में मरा हुआ जीव- अगर जमीन की खुदाई करते समय कोई मरा हुआ जीव मिलता है या सांप दिखाई देता है, तो यह आने वाले बुरे समय की ओर इशारा करता है।
7. घायल पक्षी- यदि आपके घर के आंगन में कोई पक्षी घायल होकर गिर जाता है, तो यह आने वाले समय में होने वाली दुर्घटना का संकेत है।
8. हड्डियां निकलना- अगर घर के आसपास खुदाई में हड्डियां निकलती हैं, तो यह उस भूमि के अशुभ होने का संकेत है।
9. पूजा की थाली- यदि पूजा करते वक्त या पूजा करने जा रहे हैं और रास्ते में ही पूजा की थाली अचानक से गिर जाए तो ऐसा माना जाता है कि बुरा वक्त आने वाला है।
10. घी का गिरना : हाथ में घी का डब्बा है और वह गिरकर उसका घी पूरे फर्श पर फैला जाए तो यह अशुभ माना जाता है।
from ज्योतिष https://ift.tt/5y6cGah
via IFTTT
No comments:
Post a Comment