वसत टपस : बथरम म खल बलट रखन स कय हग? - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, June 28, 2023

वसत टपस : बथरम म खल बलट रखन स कय हग?

Vastu tips for bathroom : वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में बाल्टी रखने के भी नियम है कि किस रंग की हो और किस तरह की हो। यह भी कि भरी बाल्टी क्यों रखते हैं और खाली बाल्टी रखने से क्या होगा। आओ जानते हैं कि बाथरूम यानी की स्नानघर में खाली बाल्टी रखने से क्या होगा। 

 

बाथरूम के मग और बाल्टी :-

  • बाथरूम में कभी भी काले, मटमेले, कत्थई और बैंगनी रंग के मग और बाल्टी नहीं होना चाहिए। 
  • स्नानघर में वास्तुदोष दूर करने के लिए नीले रंग के मग और बाल्टी का उपयोग करना चाहिए।
  • बाल्टी कभी भी खाली न रखें। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
  • बाथरूम में भरी हुई बाल्टी रखना चाहिए जो कि सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती है।
  • खाली बाल्टी से किसी न किसी अभाव महसूस होता है जबकि भरी बाल्टी से प्रभाव महसूस होता है।

 

पानी का कारक चंद्र है और बाथरूम जल तत्व से संबंधित है। बाथरूम में पानी का अपव्यय करने से कुंडली में चंद्र कमजोर हो जाता है। हर व्यक्ति की आदतें अलग-अलग होती हैं। काफी लोग नहाने के बाद बाथरूम गंदा ही छोड़ देते हैं या बिना वजह पानी की बर्बादी करते हैं। ये आदत ज्योतिष के नजरिए से दुर्भाग्य बढ़ाने वाली है। इसकी वजह से चंद्र और राहु-केतु के दोष बढ़ते हैं। 



from ज्योतिष https://ift.tt/ojZtc9x
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages