योगिनी एकादशी पर गजकेसरी योग :
- गुरु और चंद्रमा के एक ही राशि में होने से गज केसरी योग बनता है।
- इस वक्त गुरु और चंद्र मेष राशि में होकर 12वें भाव में स्थित है। इस दिन शोभ योग भी है।
- गजकेसरी योग को धन प्रदान करने वाला योग माना जाता है।
- गज यानी हाथी और केसरी यानी स्वर्ण होता है।
- यह बल और धन से जुड़ा योग माना गया है।
- ऐसे में मात्र एक कार्य कर लेंगे तो होगा धन का अपार लाभ।
मात्र एक उपाय करें : इस दिन विधिवत रूप से श्रीहरि विष्णु की पूजा करें। पूजा के बाद आरती करें। आरती के बाद गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें। इसके बाद पीली वस्तुओं का दान करें और अंत में आप कभी पर भी पौधा रोपण करें। उक्त कार्य करने से जहां पितरों का आशीर्वाद मिलेगा वहीं जीवन की सभी समस्याओं का समाधान होकर धन लाभ होगा।
from ज्योतिष https://ift.tt/XuJ7Lmi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment